आदित्यपुर/ Kunal Kumar चांडिल के शहरबेड़ा में शुक्रवार देर शाम हुए सड़क हादसे में मारे गए भाजपा नेता बास्को बेसरा के छोटे पुत्र अनमोल बेसरा उर्फ चीकू का शनिवार को आदिवासी रीति- रिवाज के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पूर्व शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने आम से लेकर खास तक भाजपा नेता बास्को बेसरा के पैतृक आवास सीतारामपुर स्थित लखनडीह में जुटे और उन्हें ढांढस बंधाया.
इधर मृत अनमोल बेसरा का पार्थिव शरीर लखनडीह पहुंचते ही परिवार के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. पूरा माहौल गमगीन हो गया. सभी एकदूसरे को सांत्वना देते नजर आए. सांत्वना देने पहुंचने वालों में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, भाजपा नेता सह आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव, भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली, रमेश हांसदा, पूर्व जिप शकुंतला महाली, भाजपा नेत्री रितिका मुखी,सनी सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.
बता दें कि शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे के आसपास ट्यूशन के बाद अपने दोस्तों संग घूमने निकले बास्को बेसरा के पुत्र अनमोल बेसरा का चांडिल के शहरबेड़ा के समीप स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. घटना इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए थे. स्कॉर्पियो में अनमोल बेसरा उसकी ट्यूशन की दोस्त अनन्या वर्मा एवं युवराज सिंह शामिल थे. सभी को गंभीर चोटें आई थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया था. जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद अनमोल एवं अनन्या को मृत घोषित कर दिया था, जबकि युवराज की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद भाजपा नेता बास्को बेसरा के घर मातम छा गया है. अनमोल बास्को बेसरा का छोटा पुत्र था और बारहवीं में पढ़ता था.
Reporter for Industrial Area Adityapur