चक्रधरपुर/ दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा और सोनुआ रेलवे स्टेशन में कोरोना काल से पहले की भांति यात्री ट्रेनों के ठहराव को लेकर लंबे समय से विभिन्न राजनीतिक दलों और आम जनता द्वारा आंदोलन किये गये. इसके बाद रेलवे बोर्ड ने गोइलकेरा रेलवे स्टेशन पर हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस अप व डाउन तथा योग नगरी उत्कल एक्सप्रेस अप व डाउन के ठहराव की मंजूरी दे दी है. यह जानकारी शुक्रवार को चक्रधरपुर में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक षाड़ंगी, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने संयुक्त रुप से प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
उन्होंने कहा कि केंद्र के गृहमंत्री अमित शाह के चाईबासा दौरा के दौरान गोइलकेरा और सोनुआ रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पहले की भांति यात्री ट्रेनों की ठहराव का मांग हुआ था, जिस पर मौके पर मौजूद रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे को गृहमंत्री ने इस पर ध्यान देकर स्वीकृति देने की बात कही थी. इसके अलावा जुलाई महीने में रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे जी के चक्रधरपुर आने के दौरान भी किया गया था. अब गोइलकेरा में दो एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मंजूरी मिल गई है. जिसकी अधिसूचना रेलवे ने बेवसाइट पर जारी कर दिया है. जल्द ही सोनुआ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव का मंजूरी मिल जाएगा.
उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को चक्रधरपुर रेल मंडल के चार स्टेशनों का रिनोवेशन के लिए ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. संभवतः उस दिन यह भी कर दें. पूर्व विधायक गुरु चरण नायक ने कहा कि पार्टी की ओर से ट्रेनों की ठहराव को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे थे. जिसको लेकर केंद्र सरकार समेत रेल मंत्रालय से भी मांग किया गया था. अब गोइलकेरा में ठहराव को दो ट्रेनों की मंजूरी मिली है. हालांकि कब से ठहराव होगा, उसका तिथि अभी तय नहीं हुआ है. उम्मीद है कि चुनाव से पहले सोनुआ स्टेशन में भी ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी हो जाएगी. प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शेष नारायण लाल, जितेंद्र प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur