जमशेदपुर : बैंक प्रबंधन द्वारा कोई नीति बनाए बगैर स्थान्तरण किए जाने का आरोप लगाते हुए झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ ने बैंक के मुख्यालय स्थित परिसर में अनिश्चितकालीन महाधरना आरंभ हो गया है. संघ की ओर से बताया गया कि बैंक प्रबंधन से विभिन्न मांगों को लेकर यह महाधरना आरंभ किया गया है. इसमे स्थानांतरण नीति ( ट्रांसफर पॉलिसी) के बिना किसी प्रकार का स्थानांतरण नहीं करने, कर्मचारियों के शहरी और ग्रामीण पदस्थापना में उनके वेतन भत्ता में आसमानता को दूर करने, कर्मचारियों की नियुक्ति के पश्चात लंबे समय से एक भी प्रोन्नति नहीं की गई अतः प्रोन्नति के पश्चात ही नियमित( रोटेशनल) स्थान्तरण करने आदि की मांग शामिल है.
बैंक का कार्य हो रहा है प्रभावित
संघ की ओर से कहा गया है कि अनिश्चितकालीन महाधरना के कारण बैंक के रोज का कार्य प्रभावित हो रहा है, जिस कारण करोड़ो का नुकसान हो रहा है. अतः संघ मांग की है कि नीति बनाए बगैर किये गये स्थानांतरण को अविलम्ब रद्द करते हुए उपरोक्त मांगों पर संघ को आश्वस्त किया जाए, अन्यथा संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.
संघ के अध्यक्ष अनिल पी पन्ना ने कहा कि बैंक में बिना स्थान्तरण नीति के स्थान्तरण का खेल चल रहा है. नियमों को ताक पर रख कर कार्य किया जा रहा है, जो बैंक हित के विरुद्ध है.
संघ के महासचिव चंदन कुमार प्रसाद ने कहा कि मनमाने तरीके से कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का खेल चल रहा है, जिसके बाद बैंक प्रबंधन अपने व्यक्तिगत हित को साधने का षड़यंत्र रच रहा है. महाधरना में अटल कुमार,अविनाश कुमार,कमलेश कुमार, मुकेश कुमार,पुष्पा सिंह,अमृता महतो,संजय कुमार, निखिल बंका, हीरा लाल राउत, अमित सिंह, आशीष कुमार, रीता कुमारी, राजीव कुमार, मुकेश साव, रजत कुमार अन्य लोग शामिल हुए.