कपाली/ Afroz Mallik बुधवार देर रात सरायकेला- खरसावां जिले के एसपी डॉ विमल कुमार मूसलाधार बारिश के बीच अचानक कपाली ओपी पहुंचे. जिसके बाद ओपी कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. एसपी करीब आधा घंटा से भी ज्यादा वक्त ओपी में रहे और ओपी प्रभारी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारियों से कामकाज से संबंधित जानकारियां हासिल की.
एसपी ने बताया कि जिले में अवैध शराब और नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कपाली क्षेत्र में भी ब्राउन शुगर ड्रग्स वगैरह के कारोबार संचालित होने की सूचना मिल रही है. उसी आलोक में यह निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि ओपी प्रभारी को ऐसे सभी धंधों पर अविलंब नकेल कसने की नसीहत दी गई है. एसपी ने कहा कि अपराधी हो या विभागीय अधिकारी, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बाईट
डॉ विमल कुमार (एसपी- सरायकेला खरसावां)
बता दें कि जिले की कमान संभालने के बाद से ही एसपी डॉ विमल कुमार खुद के द्वारा तय किए गए एजेंडा के मुताबिक लगातार ऑपरेशनल मोड में हैं. एसपी के निर्देश पर जगह- जगह एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा है, जिसकी वे खुद निगरानी कर रहे हैं. इतना ही नहीं एसपी खुद सभी संवेदनशील थानों में पहुंच कर वहां का जायजा लेकर जरूरी दिशा- निर्देश देते हुए थानेदार को क्षेत्र के सारे अवैध धंधों पर अंकुश लगाने एवं अवैध नशे के कारोबार पर हर हाल में नकेल कसने की नसीहत दे रहे हैं. साथ ही चेतावनी भी दे रहे हैं कि यदि कोई थानेदार अवैध कारोबार में संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
video