पाकुड़/ Rahul Das बुधवार को हिरणपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें बीईईओ रफीक आलम ने उपस्थित प्रधान शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चो के नामांकन प्रतिवेदन जातिवार व कोटिवार जमा करें.
बीईईओ ने कहा कि कक्षा 6, 9,10 व 11 में शत- प्रतिशत नामांकन की रिपोर्ट जल्द से जल्द जमा करें. शिशु पंजी व स्कूल से बाहर रहे बच्चो के नामांकन की स्थिति की जानकारी विद्यालयवार ली गई. इसको लेकर सघन रूप से कार्य करे. वहीं जुलाई माह के एमडीएम का प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में एमडीएम के अवशेष चावल व राशि की वस्तुस्थिति प्रपत्र भरकर जमा करें. गुरुगोष्ठी में रसोइया, पारा शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया गया.
विद्यालय में बच्चो की शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो. वहीं किसी भी अवस्था मे विद्यालय में एमडीएम बन्द न हो. इस मौके पर बीआरपी संजय जयसवाल, लखीराम साहा, सीआरपी सुजीत चार, खबीर अंसारी, मफिजुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.