पाकुड़/ Rahul Das लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने विधानसभा के जारी मॉनसून सत्र में अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत आलूबेडा में विस्थापितों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए बिना पंजाब कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कोयला उत्खनन कार्य करने को लेकर मंत्री, खनन व भूतत्व विभाग से प्रश्न पूछा है, साथ ही सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.
विधायक ने सदन में कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आलूबेडा में पंजाब कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कोयला उत्खनन कार्य किया जा रहा है. सम्बन्धित कम्पनी द्वारा उत्खनन कार्य के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के एवज में मुआवजे की राशि अभी तक विस्थापितों को पूर्णरूपेण प्रदान नही की गई है. कम्पनी द्वारा सीएसआर पॉलिसी के तहत मिलने वाले स्कूल, अस्पताल, पीने के पानी की व्यवस्था, बिजली, अनुसूचित जनजाति के लोगो के रहने के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण नही किया गया है.
उन्होंने कहा विस्थापितों के लिए स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, प्रदूषण का निवारण आदि कार्य किये बिना ही कोयला उत्खनन कार्य किया जा रहा है. जो अनुसूचित जनजाति के शोषण व अस्तित्व पर एक प्रश्नचिन्ह खड़ा किया हुआ है.