चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2023- 24 अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) का मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में महाप्रबंधक- जिला उद्योग केंद्र, चाईबासा द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लक्ष्य 200 एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लक्ष्य 282 निर्धारित है, जिसमें पीएमएफएमई अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 171 ऋण आवेदन पत्र विभिन्न बैंक शाखाओं को भेजा गया है, जिसमें 10 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति तथा 5 आवेदनों पर भुगतान तथा पीएमईजीपी तहत भेजे गए. 168 ऋण आवेदन के विरुद्ध 14 ऋण आवेदन को स्वीकृत एवं 2 आवेदनों पर ऋण का भुगतान किया गया है.
समीक्षा के उपरांत उपायुक्त द्वारा महाप्रबंधक- जिला उद्योग केंद्र को अग्रणी जिला प्रबंधक- बैंक ऑफ इंडिया, चाईबासा से संपर्क स्थापित कर आवेदन का निष्पादन व ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु, इसके अलावा डीडीएम नबार्ड चाईबासा को सभी बीआरपी की मौजूदगी में उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजन करने के तदर्थ निर्देशित किया गया. बैठक में उपायुक्त द्वारा उपस्थित बैंक के समन्वयकों को आवेदन प्राप्ति के 30 दिनों के अंदर ऋण आवेदन का निष्पादन करने, साथ ही सभी डीआरपी को बैंकों के साथ संपर्क स्थापित कर लाभुकों को ऋण मुहैया कराने को लेकर निर्देशित किया गया.
उक्त बैठक में महाप्रबंधक- जिला उद्योग केंद्र, चाईबासा शिव कुमार, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक लक्ष्मीनारायण लागुरी, विभिन्न बैंकों के समन्वयक सहित अन्य उपस्थित रहे.