चाईबासा/ Ashish Kumar Verma मणिपुर राज्य में चल रहे जातीय हिंसा का विरोध करते हुए इंडिया के सभी घटक दल द्वारा पैदल मार्च एवं धरना- प्रदर्शन करने को लेकर सोमवार को एक बैठक हुई. जिसमे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, पूरा मणिपुर राज्य विगत 3 मई 2023 से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है. बावजूद इसके हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार मूकदर्शक रही तथा अब तक मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा को रोकने में पूर्णतः नाकाम रही है.
मणिपुर की शर्मनाक घटना के खिलाफ अगामी 1 अगस्त मंगलवार को इंडिया के तत्वाधान में सभी घटक दलों द्वारा सुबह 11:30 बजे प०सिंहभूम जिला मुख्यालय शहीद पार्क चौक, चाईबासा से पैदल मार्च निकाल कर गांधी मैदान चाईबासा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद खादी भंडार सदर थाना- पोस्ट ऑफिस घंटा घर, कोर्ट, सदर अनुमंडल कार्यालय, चाईबासा के समक्ष पहुंचेगा. जहां धरना- प्रदर्शन किया जाएगा. इसके पूर्व सोमवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में पैदल मार्च तथा धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में तैयारियों को लेकर बैठक की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई.
वहीं कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय द्वारा विधि- व्यवस्था से संबंधित आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण कर लिया गया है. बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारियों में त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , दिकु सावैयां , मो.सलीम, मोहन सिंह हेम्ब्रम, संतोष सिन्हा, राकेश सिंह, विक्रमादित्य सुंडी, जगमोहन जोंको, सिंगराय गोप, सुशील कुमार दास, ब्रज मोहन देवगम आदि शामिल थे.