खरसावां : कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र रूगुडीह के माराडीह गांव मे भारत सरकार की जनजातीय केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. लगभग एक साल ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी. इस वजह गांव के दर्जनों परिवार को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. इस संबंध में ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नाम पर भाजपा की कुचाई प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा को एक ज्ञापन सौंपा था.

ग्रामीणों की गंभीर समस्या को देखते हुए कुचाई भाजपा मंडल अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया, जिस पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने विभागीय पदाधिकारी से उक्त विषय पर चर्चा करते हुए जल्दी ट्रांसफार्मर देने की बात कही थी. जिसके बाद बिजली विभाग द्वारा कुचाई के माराडीह गांव के लोगों को नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया.
ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट किया. कुचाई के माराडीह गांव मे पुनः बिजली बाहल करने और ट्रांसफार्मर का उदघाटन करने के दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, भाजपा मंगल अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, दुलाल स्वासी, बैकुठ सिंह मुंडा, मदन मुंडा, धनश्याम मुंडा, हेमंत कुमार ठाकुर, काडें सुम्बरूई, लाल सिंह सोय, गणेश राम मुंडा, अशु मुंडा, भानु ठाकुर, अनिल हजाम, गुरूवा मुंडा, अजय स्वासी, सतीश मुंडा, माझी स्वासी, सुखदेव ठाकुर, समचांद स्वासी, कार्मिक ठाकुमर, दिलीपचंद मुंडा, चरण स्वासी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
