औरंगाबाद/ Dinanath Mouar आगामी 9 सितंबर को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा जिसमें बड़े पैमाने पर सुलहनीय एवं अपराधिक मामलों का दोनों पक्षों के सहमति से निपटारा होने की सम्भावना है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव सह एडीजे प्रंनव शंकर ने बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया और सम्बंधित पक्षकारो को प्रोत्साहित करने के लिए हौसला अफजाई की.
उन्होंने बताया कि औरंगाबाद के सभी थानों के माध्यम से 3000 से अधिक सुलहनीय वादों के पक्षकारो को नोटिस भेजा गया है, पैनल अधिवक्ता और पारा विधिक स्वयं सेवकों को भी प्रचार- प्रसार में लगाया गया हैं. मालूम हो कि पिछली बार बड़ी संख्या में चेक बाउंस के वाद सुलह से निष्पादित हुए थे. उसी सफलता को दोहराने के लिए 100 पक्षकारो को नोटिस जारी किया गया है. परिवार न्यायालय में भी बड़ी संख्या में वादों के निष्पादन होने की संभावना दिख रही है.
Reporter for Industrial Area Adityapur