सोनुआ / Jayant pramanik, सोनुआ, गोईलकेरा, मनोहरपुर और आनंदपुर क्षेत्र में निवास करने वाले गोंड जाति के लोगों के जातीय विसंगति को लेकर पूर्व विधायक सह गोंड समाज के प्रदेश अध्यक्ष गुरुचरण नायक ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को पत्र लिखकर इसमें सुधार करने की मांग की थी. आयोग द्वारा इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट मांगी गई है. आयोग के निर्देश पर गुरुवार को जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन विभाग के कर्मियों के साथ इस मामले में गोंड जाति की विसंगति जांच करने सोनुआ पहुंचे. उन्होंने सोनुआ के टुनिया में गोंड समाज के प्रदेश अध्यक्ष गुरुचरण नायक और समाज के लोगों से जातीय विसंगति के बारे में चर्चा करते हुए रिपोर्ट ली.
इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन ने बताया कि वे अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंपेंगे. डीसी के द्वारा आयोग को रिपोर्ट भेजी जायेगी. समाज के प्रदेश अध्यक्ष गुरुचरण नायक ने कहा कि गोंड जाति समाज के कई लोगों के खतियान में अलग-अलग जाति दर्ज होने के कारण अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनाने में समस्या हो रही है. इसको लेकर आयोग को पत्राचार किया गया था. आयोग द्वारा की जा रही जांच से जातीय विसंगति में सुधार होने की उम्मीद है. इससे समाज के जो लोग अनुसूचित जनजाति के लाभ से वंचित हो रहे हैं, उन्हें लाभ मिल सकेगा.