ईचागढ़ : पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने भाजपा में ज्वाइनिंग को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. फिलहाल मलमास चल रहा है. उसके बाद तय तिथि पर पूरे जोशो-खरोश के साथ वे एकबार फिर भाजपा में शामिल होंगे. इस बीच पूर्व विधायक पूरे विधान सभा क्षेत्र में संगठन को नई धार देने को लेकर सघन अभियान चला रहे हैं. इसमें उनके भतीजे अंकुर सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस क्रम में गुरूवार को पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने चांडिल रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़ी बैठक की. इस बैठक में आगामी कई कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार की गई. बैठक के दौरान पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के समर्थकों का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था. उन्होंने अपने नेता अरविंद सिंह के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की.
राजनीतिक स्तर गिरा, विकास की किसी को परवाह नहीं : अरविंद सिंह
बैठक के दौरान पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में क्षेत्र का राजनीतिक स्तर बेहद गिर चुका है, जबकि विकास कार्य नहीं के बराबर हुआ है. उनके कार्यकाल में क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधा से लेकर अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का जो अभियान तेज गति पकड़ा था, उस तरह का प्रयास आज नहीं देखने को नहीं मिल रहा है. यहां तक कि क्षेत्र की सड़कें जर्जर है, वहीं अधिकांश पुल-पुलिस ध्वस्त हो चुके हैं. आज जरूरत है ईचागढ़ को फिर से संवारने की. ताकि जनता के हित में क्षेत्र का चौतरफा विकास हो सके. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने भी पूर्व विधायक के कार्यकाल की सराहना करते हुए उसे विकास के दृष्टिकोण से ईचागढ़ का स्वर्णिम काल करार दिया.
भतीजे अंकुर सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरविंद सिंह के भतीजे अंकुर सिंह मौजूद रहे. उन्होंने भी इस बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनमें जोश और उत्साह का संचार किया. साथ ही, आगामी कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं के कंधे से कंधा मिलाकर उसे सफल बनाने को लेकर अपने पिता स्वर्गीय प्रवीण सिंह की तरह भूमिका निभाने की बात कही. वहीं, कार्यकर्ताओं ने भी इस मौके पर उनके विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने की बात कही. उनका उत्साह देखते ही बन रहा था.