सरायकेला/ Pramod Singh सराकेला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की आठ छात्राएं बिस्किट और पोहा खाकर बीमार पड़ गयी. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सभी का ईलाज चल रहा है. सभी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि सभी छात्राओं को पेट में दर्द की शिकायत पर यहां लाया गया है. उनमें गैस्ट्रो एंट्राइटिस के लक्षण पाए गए हैं. सभी की स्थिति सामान्य हैं. उन्होंने कहा उनकी पूरी टीम छात्राओं के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं.
उधर सूचना मिलते ही सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सदर अस्पताल पहुंचे और बीमार छात्राओं का हाल जाना. उन्होंने सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने सिविल सर्जन से छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की अपील की.
सुलगते सवाल
बता देगी कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब सरायकेला कस्तूरबा की छात्राएं खाना खाने के बाद बीमार हुई है. इससे पूर्व भी कई बार छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई है. हालांकि इस बार छात्राओं में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण नहीं पाए गए हैं. सवाल यह उठता है कि आखिर बार-बार कस्तूरबा की छात्राएं क्यों बीमार पड़ रही है ? सूत्रों की अगर मानें तो कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में खाने के सामान की जो आपूर्ति की जाती है उसकी गुणवत्ता सही नहीं होती है जिसकी जांच कभी नहीं होती है. बताया जाता है कि एक ही सप्लायर पिछले करीब 15 वर्षों से पूरे जिले में खाद्य सामग्रियों की सप्लाई करता है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है.