आदित्यपुर/ Kunal Kumar सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस की छापामारी करने गई टीम पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के बाघमुंडी थाना अंतर्गत कोड़ेंग गांव में अपराधियों व 20- 30 अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया है. इस हमले में थाना प्रभारी सागर लाल महथा सहित आरक्षी उमाशंकर कुमार सिंह, उधम सिंह, पंकज कुमार शुक्ला घायल के होने की सूचना मिल रही है.
हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. थाना प्रभारी सागर लाल का मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा है, जबकि एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने फोन नहीं उठाया.
मिली जानकारी के अनुसार बाघमुंडी थाने में अपराधी को भगाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस की वर्दी फाड़ने का मामला आरआईटी पुलिस की ओर से दर्ज कराया गया है. सभी घायल पुलिस कार्मिकों का बाघमुंडी स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज कराया गया. हालांकि सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की सुबह आरआईटी थाना अंतर्गत काशीडीह रेलवे ट्रैक के समीप हुए हाईवा चालक हत्याकांड मामले में संदिग्ध अपराधी विकास कुमार महतो की तलाश में आरआईटी पुलिस पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी पहुंची थी. बताया जा रहा है कि अपराधी कोड़ेंग गांव के
बैधनाथ महतो के घर में छिपा था. पुलिस के छापेमारी की भनक लगते ही वह फरार हो गया. वहीं बैधनाथ महतो से पूछताछ के दौरान राजीव महतो एवं 20- 30 की संख्या में अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. इस बीच मौका पाकर संदिग्ध विकास कुमार महतो मौके से फरार हो गया. उधर हमले में घायल पुलिसकर्मियों ने बाघमुंडी थाने में ईलाज कराया उसके बाद बाघमुंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur