खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने गम्हरिया के नारायणपुर में जाहेरास्थान की घेराबंदी और आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र भवन निर्माण कार्य का मंगलवार को शिलान्यास किया. अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा वित्तिय वर्ष- 2022 2023 में राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत गम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर में 25 लाख की लागत से जाहेरस्थान का चार दिवारी निर्माण होगा, जबकि गम्हरिया के नारायणपुर में 25 लाख की लागत से आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र भवन का निर्माण होगा.
मौके पर श्री गागराई ने कहा कि विकास कार्य ग्रामीणों के देखरेख में गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए गांव के लोगों की सहभागिता जरूरी है. जाहेरास्थान एक धार्मिक स्थल है. जिसको सुरक्षित रखना समाज का कर्तव्य है. उन्होने कहा कि हमारी सरकार संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण के प्रति गंभीर है. इसी उदेश्य के लिए जगह- जगह पर आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि ग्रामीण समय- समय पर इस भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन करके अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा सके.
श्री गागराई ने कहा कि सभ्यता एवं सांस्कृतिक को बचाने के लिए महिला पुरुष सहित युवा वर्ग की आवश्यकता है. आज के समय में युवक सभ्यता कला से दूरी बना रहे है. अपनी सभ्यता एवं सांस्कृतिक करे. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, केन्द्रीय सदस्य सुधीर महतो, सुभाष चन्द्र महतो, भवानी शंकर सतपथी, राम त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur