सोनुआ/Jayant Pramanik पूर्व विधायक गुरूचरण नायक ने पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिलकर गोइलकेरा और सोनुआ स्टेशनों में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर चर्चा की थी. इसपर संज्ञान लेते हुए श्री मरांडी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है.
रेल मंत्री को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि चक्रधरपुर रेल मंडल का राजस्व संग्रहण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वित्तीय वर्ष 2021- 22 में 18. 377 करोड़ तथा 2022- 23 में 21.333 करोड़ का राजस्व संग्रह करते हुए रेल मंडल का अग्रणी योगदान रहा. इस क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा, शिक्षा, कृषि उत्पादों को बाजार तक ले जाने और रोजी- रोजगार की तलाश के लिए आना- जाना पड़ता है, परंतु कोविड-19 लॉकडाउन के समय से कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद किए जाने से रेल यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इसलिए निम्नलिखित ट्रेनों के पुनः ठहराव की व्यवस्था की जाए ताकि एक बड़ी आबादी को इसका लाभ मिल सके.
इन ट्रेनों के ठहराव की मांग
18477/ 18478 – उत्कल एक्सप्रेस का सोनुवा स्टेशन में ठहराव.
12971/12972 – इस्पात एक्सप्रेस का सोनुवा एवं गोइलकेरा स्टेशन में ठहराव.
13287/ 13288- साउथ बिहार एक्सप्रेस का सोनुवा स्टेशन में ठहराव.
यहां उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोनुआ के लिए उत्कल, इस्पात और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मांगा है, वहीं गोइलकेरा के लिए केवल इस्पात एक्सप्रेस की मांग की गई है, जबकि गोइलकेरा में कोरोना संक्रमण काल से पूर्व उत्कल और इस्पात दोनों ट्रेनों का ठहराव होता था. गोइलकेरा के ग्रामीण स्थिति सामान्य होने के बाद से ही पूर्व में रुकने वाली सभी ट्रेनों की मांग करते रहे हैं.
उधर पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ट्रेनों के मुद्दे पर लगातार अपनी मांग सरकार के मंत्रियों से लेकर रेलवे बोर्ड तक में रखते रहे हैं. नागरिक एकता मंच, गोइलकेरा के आंदोलन में भी उन्होंने बढ़- चढ़ कर जनता का साथ दिया था.