सरायकेला/ Pramod Singh थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने को लेकर चर्चा हुई.
बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं मुहर्रम अखाड़ा जुलूस के आयोजक एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.
बैठक में सर्वसम्मति से आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया.
video
अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने सरायकेला थाना अंतर्गत आयोजित होने वाले मुहर्रम के अखाड़ा जुलूस की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि सरायकेला नगर में राजबांध इमामबाड़ा एवं बाजार स्थित इमामबाड़ा से 30 जुलाई को अपराहन 5 बजे अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा जो रात्रि 10 बजे समाप्त होगा. इस दौरान नगर में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. अखाड़ा समिति के सदस्यों ने साफ- सफाई एवं पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की.
बैठक में बताया गया कि नारायणपुर एवं टेंटोपोसी में 29 जुलाई को अपराहन 2:00 बजे इमामबाड़ा से अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा जो घागी मैदान में जाकर मिलेगा. वहां कुछ देर तक खेल का आयोजन होगा और वहां से दोनों अखाड़ा जुलूस वापस इमामबाड़ा जाएगा.
अंचलाधिकारी ने आयोजक समिति से कहा के जुलूस में डीजे एवं ऊंची आवाज पर लाउडस्पीकर बजाने तथा इस प्रकार की नारेबाजी जिससे किसी अन्य धर्म की भावना में ठेस पहुंचे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पूरी तरह निगरानी रखी जा रही है.
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि विभिन्न संप्रदाय के सदस्यों के द्वारा सभी तरह के पर्व-त्योहार संपूर्ण भाईचारे एवं सहयोग के साथ मनाने का सरायकेला का इतिहास रहा है. सरायकेला में पर्व-त्योहार में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आती है. और लोग आपसी भाईचारे के साथ सभी धर्म के त्यौहार मनाते हैं. बैठक में शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.
शांति समिति की बैठक के बाद समिति के सदस्यों को रोड सेफ्टी, डायन बिसाही पर जानकारी दी गई. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शांति समिति सदस्यों से अपील करते हुए कहा लोग अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें. उन्होंने लोगों से कहा अगर कोई भी बच्चा नाबालिक पकड़े जाते हैं तो उनके अभिभावक के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बाईट
नीतीश कुमार (थाना प्रभारी)