जमशेदपुर: शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन चोर किसी न किसी इलाके में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. यहां तक कि चोर धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. हाल के दिनों में धार्मिक स्थलों में चोरी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है.
ताजा मामला साकची थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर का है. जहां चोरों ने अपना हाथ साफ किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी मनोज बाजपेई ने बताया कि सोमवार की सुबह वे मंदिर खोलने पहुंचे. इसी दौरान मुख्य पुजारी भी पहुंचे. उन्होंने देखा कि मंदिर के दान पेटी का ताला टूटा हुआ है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि चोरों ने मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. दान पेटी में कितने पैसे थे इसका आकलन नहीं हो सका है. वैसे चोर की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उधर सूचना पर पहुंची साकची थाना पुलिस मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.