राजनगर/ Pitambar Soy मणिपुर में महिलाओं पर हुए कुकृत्य के खिलाफ रविवार को राजनगर में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह का पुतला फूंका. कार्यकर्त्ताओं ने दोनों का पुतला बनाकर पार्टी कार्यालय से बाजार भ्रमण करते हुए सिदो कान्हू चौक तक शव यात्रा निकाली. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी हाय हाय, बिरेन सिंह हाय, हाय, इस्तीफा दो इस्तीफा दो, आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार करना बंद करो, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करो आदि मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की.
इसके बाद पुतला दहन किया गया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा ने कहा कि मणिपुर पिछले तीन मई से जल रहा है. लेकिन देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप रहा. वहॉं महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके साथ किए गए जघन्य अपराध का वीडियो पूरे देश ने देखा. इससे देशवासियों का सर शर्म से झुक गया. दो महीने से केंद्र और वहां की बिरेन सरकार मैती और कुकी-नागा समुदाय के बीच चल रही जातीय हिंसा रोकने में विफल रही. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और मणिपुर को आग में झोंक दिया. घटना के दो महीने बाद जब वीडियो सामने आई बाद तब जाकर मोदी ने अपना मुंह खोला और कार्रवाई के नाम पर वहां की भाजपा सरकार ने सिर्फ चंद लोगों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने कहा कि ऐसी गैर जिम्मेदाराना सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. इस घटना से पूरे देश में माहौल गर्म है. इस दौरान हीरालाल सतपथी, योगेश्वर महतो, रविकांत माझी, नेम्बू प्रधान, सोमनाथ गोप, करमूचरण पान, चतुर्भुज प्रधान, सामुराम टुडू, दिकुराम हेम्ब्रम, श्यामलाल टुडू, सागेन टुडू, लखिन्द्र लोहार, रमेश पूर्ति, मार्शल पूर्ति, चैतन हांसदा, सुधीर हांसदा, अमन हांसदा, मुबारक अंसारी, गोविन्द मुर्मू, विजय पूर्ति, राकेश सतपथी, रूपेश महतो, जर्मेन टुडु, शानू महाकुड़, घनश्याम महाकुड़, शुकुरमुनी मुर्मू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.