गया/ Pradeep Ranjan लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान गया जिले के बथानी प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होंने ने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का अनावरण और रामविलास पासवान इंस्टिट्यूट ऑफ पारा मेडिकल एंड डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया. इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.
video
इस दौरान चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर जमकर निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा है कि गठबंधन की बातें मीडिया में सार्वजनिक मंच पर लाना उचित नहीं है. कहां से वे लड़ेंगे ? यह गठबंधन के भीतर ही बैठकर तय होनी चाहिए. उनके द्वारा मीडिया में यह कहा जाना कि मैं फलाना जगह से ही लड़ूंगा, किसी में हिम्मत है तो आकर यहां से लड़ ले. यह गठबंधन की छवि को धूमिल करता है. वह हमसे उम्र में बड़े हैं, हम उनको हमेशा आदर करते हैं. वे जिस तरह से वे बातें कर रहे हैं, वैसा हम कभी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के संकल्पों को जन-जन तक पहुंचाना है. यही वजह है कि जगह- जगह पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जा रही है.
बाईट
चिराग पासवान (राष्ट्रीय अध्यक्ष- लोजपा)
वही कार्यक्रम में शामिल वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने कहा कि आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संस्थापक और पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान की मूर्ति की स्थापना अतरी विधानसभा में हुई हैं. अतरी विधानसभा में पार्टी दो बार चुनाव भी लड़ चुकी है और आगे भी लड़ेगी. रामविलास जी ने बिहार और पूरे राष्ट्र के लिए कार्य किया है. इसके लिए हम लोग मूर्ति स्थापित कर धन्यवाद देना चाहते हैं, ताकि जनता में एक मैसेज जाए कि वे दलितों और गरीबों के मसीहा थे. चिराग पासवान जी के एनडीए में शामिल होने के बाद गया जिले में यह उनका पहला कार्यक्रम था, जो काफी सफल रहा. कार्यकर्ता एवं समर्थक भी पूरे उत्साह से यहां लगे हुए थे. चिराग पासवान एक स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं और हमलोग उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. जिसके लिए चुनावी शंखनाद शुरू हो चुका है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, रामपुकार सिंह, चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया, ठाकुर सुमन सिंह, कृष्णा यादव, पंकज सिंह सहित कई नेतागण उपस्थित थे.
बाइट
चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भईया, पूर्व प्रत्याशी (वजीरगंज विधानसभा)