कांड्रा/ Bipin Varshney रामा कृष्णा फॉर्जिन यूनिट- पांच में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. शिविर में 4 से 5 सौ यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है. सामाजिक सरोकार से जुड़े इस कार्यक्रम में रामा कृष्णा फॉर्जिन के सीपीओ शक्तिपद सेनापति ने अपने सहयोगियों के साथ फीता काट एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम के शुरुआत में जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं ब्लड डोनर एसोसिएशन की टीम का पुष्पगुच्छ देकर की गई. इस दौरान ब्लड डोनेट कर रहे युवा कर्मचारियों का सीपीओ शक्तिपद सेनापति एवं राहुल बगड़िया ने उत्साहवर्धन किया.
video
वहीं सेनापति ने कहा कि आरकेएफएल की ओर से
लगातार ब्लड डोनेशन कैंप कर हर तिमाही 4 से 5 सौ यूनिट रक्त जमशेदपुर ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया जाता है. वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को ब्लड की जरूरत हो तो वह कम्पनी गेट पर सुरक्षाधिकारी से सम्पर्क कर चौबीसों घंटा कूपन ले सकते हैं. ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन में कम्पनी प्रबंधक के साथ नवीन सिन्हा, नीरज सिन्हा, गोपाल सिंहदेव, पुष्कर आनंद, अपेक्षा कुमारी, सारिका सिंह, डॉ एचएमपी सिन्हा, ललन सिंह, राहुल कुमार, विलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के कल्याण राय, मानत सेन, तरुण कुमार घोष, नरेश कुमार, मृणाल रक्षित,जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉ.राजीव रंजन, डॉ. श्रुति श्री एंड टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
बाईट
शक्तिपद सेनापति (सीपीओ)