आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं. फिलहाल वे भूमिगत हो गए हैं. उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा है, पुलिस उन्हें ढूंढ रही है. वे लगातार पुलिस को गुमराह कर रहे हैं.
बता दें कि विशु हेम्ब्रम पर आदित्यपुर की एक विधवा आदिवासी महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर कोर्ट में महिला का बयान दर्ज करा दिया है.
ऐसे हुआ खुलासा
दो साल पूर्व पहली पत्नी की मौत के बाद विशु हेम्ब्रम राजनगर स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक विवाहित महिला कर्मी सीता महाली (किस्कू) के साथ रिलेशनशिप में रह रहे थे. जब महिला ने जबरन शादी का दबाव बनाया तो इस साल हूल दिवस के दूसरे दिन महिला के साथ शादी कर ली. उधर आदित्यपुर की एक दूसरी महिला के साथ भी रिलेशनशिप में रह रहे थे. जिसका खुलासा तब हुआ जब महिला ने आदित्यपुर थाने में विशु हेंब्रम के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया.
क्या कहते हैं विशु हेम्ब्रम
इस संबंध में कांग्रेसी जिला अध्यक्ष विशु हेम्ब्रम ने बताया कि उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. महिला को वे नहीं जानते. पार्टी के ही कुछ लोगों द्वारा महिला से मिलाया गया था. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर विशु हेंब्रम को किसने फंसाया ?
कहीं राजनीतिक महत्वाकांक्षा की भेंट तो नहीं चढ़े विशु !
जैसा कि विशु हेंब्रम ने बताया कि उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है, और पार्टी के ही कुछ नेताओं द्वारा महिला को उनसे मिलाया गया था. तो क्या विशु हेंब्रम राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखने वाले नेताओं की भेंट चढ़ गए ? आखिर कौन है जो विशु हेम्ब्रम के राजनीति के आड़े आ रहा है ! बता दें कि सरायकेला- खरसावां जिले में दो- दो जिला अध्यक्ष हैं. जिला अध्यक्ष विशु हेम्ब्रम के अलावा अंबुज कुमार कार्यकारी जिलाध्यक्ष हैं. विशु हेम्ब्रम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल होते ही अंबुज का रास्ता साफ हो जाएगा. वैसे अंबुज ने किसी भी महत्वाकांक्षा से इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि वे कांग्रेस के एक सिपाही हैं यही उनके लिए सबसे बड़ी बात है. पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वे विशु हेम्ब्रम के साथ मिलकर पूरे निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ उसका निर्वहन कर रहे हैं. उनपर लगे आरोपों के सवाल पर अंबुज ने कहा कानून अपना काम कर रही है जल्द ही सब सामने आ जायेगा.
विपक्ष हुआ हमलावर, साधा कांग्रेस पर निशाना
भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने इस प्रकरण पर प्रशासन से निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की थी. उन्होंने कांग्रेस आलाकमान की चुप्पी पर चुटकी लेते हुए कहा था कि जिले के कांग्रेसियों का नैतिक पतन हो गया है. अपने जिला अध्यक्ष पर लगे बलात्कार एवं महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर मामलों पर जिले के कांग्रेसी नेता कान में रुई डालकर चुप्पी साधे हुए हैं. साथ ही जानता का ध्यान भटकाने हेतु तरह- तरह के हथकंडे अपनाते है.