पाकुड़/ Rahul Das झारखंड विकास परिषद द्वारा शनिवार को सुरक्षित बचपन के लिए दामिन पहल परियोजना के तहत
बाल संरक्षण के मुद्दे को लेकर एक दिवसीय जागरूकता बैठक अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार कक्ष में आयोजन किया गया.
बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी दिवेश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी दिया, कि क्षेत्र से मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण पर लोगों में जागरूक कर इसे समाप्त करने का कार्य करेंगे. वहीं बैठक संबोधित करते हुए परियोजना समन्वयक मनोरंजन सिंह ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया, बाल संरक्षण को लेकर सभी आंगनवाड़ी केंद्र में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति बनाया गया है. यह समिति बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरे गांव स्तर पर बाल संरक्षण, मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल व्यापार जैसे मुद्दों को लेकर कार्य करेंगे.
वहीं बाल विकास परियोजना कार्यालय के एलएस बॉबी कुमारी ने जानकारी दिया सरकार एवं गैर सरकारी संगठन मिलकर मानव तस्करी और बाल संरक्षण के मुद्दे को क्षेत्र से समाप्त करेंगे. तथा ऐसे जगह को चिन्हित करेंगे जो सबसे ज्यादा मानव तस्करी होता हो, बाल मजदूरी होता हो, ऐसी एरिया को चिन्हित कर उस पर हम लोग सघन रूप से काम कर एक बालमित्र गांव बनाने का काम करेंगे.
बैठक में आमडापाड़ा प्रखंड के 10 पंचायत के सेविका, सहिया, एलएस, सुपरवाइजर एवं संस्था के परियोजना कर्मी, विजय हेंब्रम, मरजीना हेंब्रम, अजय मुर्मू आदि मौजूद थे.