खरसावां: सरायकेला जिले में एकबार फिर से इंडिया न्यूज वायरल बिहार झारखंड की खबर का असर हुआ है. जहां जमीन की खरीदारी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में खरसावां के कुमारसाई टोला निवासी बिकुल चंद्र दे के बयान पर खरसावां निवासी रोनी नायक, दलील लेखक, अमीन व एक अन्य के खिलाफ खरसावां थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है.
विदित हो कि इंडिया न्यूज वायरल बिहार झारखंड ने सबसे पहले इस मामले का खुलासा किया था. प्राथमिकी के अनुसार बिकुल चंद्र दे उसके भाई को रुपयों की जरुरत थी. जिसके कारण उसने खरसावां निवासी रोनी नायक के साथ अपने पैतृक जमीन में से पांच डिसमिल जमीन बेचने की बात कही तो रोनी नायक ने पांच डिसमिल जमीन का सौदा 11 लाख रुपये में तय कर लिया. विकुल डे और उसके भाई को बैंक खाता के जरिए साढ़े दस लाख रुपये दिया गया और बाकी के 50 हजार रुपये रजिस्ट्री के दिन देने की बात कही.
7 जुलाई 2023 को सरायकेला निबंधन कार्यालय दोनों भाइयों को बुलाया गया और निर्मित दस्तावेज दिखाया गया. जिसमें पांच डिसमिल लिखा हुआ था. परंतु दस्तावेज में दलील मूल्य 11 लाख की बजाय 18 लाख 20 हजार रुपये लिखा था. जिसका विरोध करने पर क्रेता व दलील लेखक द्वारा बताया गया कि क्रेता को उक्त जमीन पर ऋण लेना है. दलील मूल्य कम रहने से ऋण कम मिलेगा. इसलिए दलील मूल्य को बढ़ाकर लिखा गया है, ताकि ऋण ज्यादा मिल सके. परंतु उस दिन दलील निबंधित नहीं हो पाया. पुन: दूसरे दिन बुलाया गया. 8 जुलाई को निबंधन कार्यालय पहुंचे तो क्रेता रोनी नायक, दलील लेखक व अमीन द्वारा कहा गया कि जल्दी चलिए कुछ दस्तावेज में हस्ताक्षर छूट गया है. यह कहकर हड़बड़ी में प्रत्येक पेपर को मोड़कर खाली जगह में हस्ताक्षर कराया गया. जब वे लोग पेपर दिखाने के कह रहे थे तो उनसे कहा गया कि बाद में दिखाएंगे लिंक चला गया तो आज भी रुकना पड़ेगा. फिर दलील निबंधित हो गया. जब दलील निकला तो पांच डिसमिल की जगह 2. 70 एकड़ रकवा लिखा हुआ था.
क्रेता द्वारा अमीन व दलील लेखक से मिलकर उनके साथ धोेखाधड़ी कर दस्तावेज हेरा- फेरी कर छल कपट से घटना को अंजाम दिया गया. जब इसकी शिकायत क्रेता रोनी नायक से किया तो रोनी व उनके सहयोगियों द्वारा उनलोगों को जान मारने की धमकी दी जाने लगी. शिकायतकर्ता बिकुल चंद्र दे ने अंचलाधिकारी खरसावां के पास शिकायत दर्ज कराई, फिर उपायुक्त से शिकायत की. जिसके बाद खरसावां थाना में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.