गम्हरिया/ Bipin Varshney स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर शनिवार को गम्हरिया प्रखंड के ऊपरबेड़ा स्थित फुटबॉल मैदान में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें अंडर-17 बालक वर्ग में उच्च विद्यालय कोलाबीरा चैंपियन बना. वही बालिकाओं के वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी.
अंडर-14 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिहरपुर ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़काटांड को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुब्रता महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में उन्होंने खेल को शिक्षा का अभिन्न अंग बताया और कहा कि खेल ना सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से हमें सुदृढ़ बनाते हैं. उन्होंने प्रतिभागियों से खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आह्वान किया.
इस प्रतियोगिता में सरकारी विद्यालयों के साथ- साथ गैर सरकारी विद्यालयों के भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई. टूर्नामेंट में बालक और बालिकाओं के लिए अलग- अलग वर्ग बनाने गए थे. बालक वर्ग में अंडर 17 और अंडर 14 के तहत मुकाबले आयोजित हुए. कार्यक्रम के अंत में विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रभा शंकर तिवारी ने किया.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रुक्मणी हांसदा, मिथिलेश सिन्हा, हरेंद्र पाठक,सागर चंद्र महतो, विक्रम मुर्मू, सोनाराम हांसदा, प्रकाश महतो, निरंजन मंडल, श्रीनिवास सतपति, रोशन कुमारी, सुजाता कुमारी, आरती बड़ाईक, दिनेश हांसदा, अविनाश महतो, देवेंद्र सिंह सरदार, अभिषेक सिंह देव का सराहनीय योगदान रहा. अंत में धन्यवाद ज्ञापन बीपीओ रुकमणी हांसदा ने किया. कार्यक्रम में खिलाड़ियों को मेडिकल सुविधा प्रदान करने के लिए पूरे दिन भर मेडिकल की टीम मैदान में डटी रही और आवश्यकतानुसार खिलाड़ियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की.