पाकुड़/ Rahul Das झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव उदय लखमानी ने शनिवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उदय लखमानी ने कहा कि देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी से जहां युवा परेशान है, वहीं बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.
मणिपुर में 4 जुलाई को हजारों की भीड़ पुलिस हिरासत से दो आदिवासी महिला को जबरन ले जाती है, उसके साथ गैंग रेप होता है, और सरे आम निर्वस्त्र घुमाया जाता है. कई दिनों तक पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती है. 18 तारीख को वीडियो वायरल होने से जनता के आक्रोश एवं विपक्ष के आवाज बुलंद करने के बाद एफ़आईआर दर्ज किया जाता है. इस घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है. कुछ दिन पूर्व मध्यप्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा आदिवासी पुरुष के ऊपर पेशाब करने की शर्मनाक घटना घटित हुई थी. इन घटनाओं को देखते हुए यह सब झलकता है, कि भाजपा आदिवासी विरोधी है.
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं, वहीं भाजपा शासित प्रदेश मणिपुर में बेटी के साथ अत्याचार हो रहा है. मोदी जी राज्यों के चुनाव में विकास एवं सुरक्षा के लिए डबल इंजन की सरकार बनाने की वकालत करते हैं. वहीं मणिपुर में डबल इंजन की सरकार 80 दिनों से लगातार हो रही हिंसा को रोकने में पूर्णतः विफल रही है. मोदी जी एक बार भी मणिपुर हिंसा पर कुछ नहीं बोलते. मोदी सरकार सभी मुद्दों पर विफल साबित हो रही है. आने वाले चुनाव में देश की जनता केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी.