सरायकेला: ईचागढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार की रात टीकर पंचायत अंतर्गत वनकाटी गांव में स्थानीय निवासी रबनी गोराई के घर को जंगली हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर डाला. सिर्फ यही नहीं उनके घर में रखा तकरीबन एक क्विंटल धान और एक क्विंटल चावल भी हाथी डकार गए. साथ ही उनके खेत में लगे धान के बिचड़ों को भी हाथियों ने रौंद डाला.
घटना की खबर पाते ही शनिवार को अहले सुबह कांग्रेस नेता अजय कुमार साहू और टीकर ग्राम प्रधान माणिक घोष पीड़ित के घर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. तत्काल अपने प्रयास से वन विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाकर हाथियों की वजह से हुए नुकसान की जानकारी दी. वन विभाग के अधिकारियों ने रबनी गोराई को विभाग की ओर से क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया. मौके पर कांग्रेस नेता श्री साहू ने कहा कि जंगली हाथियों की समस्या पूरे ईचागढ़ में दिनों- दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है. कई मौकों पर जंगली हाथियों से जानमाल की भी क्षति हुई है. इस वजह से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है. वन विभाग तत्काल इसका स्थायी समाधान करे अन्यथा कांग्रेस वृहत आंदोलन छेड़ेगी.