खरसावां: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल तक की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आज इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, राजकीय उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधांशु मंडल एवं बीपीओ पंकज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
शुक्रवार को खेले गए अंडर-17 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय खरसावां की टीम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय खरसावां को 1-0 से पराजित कर एवं यूएचएस कृष्णापुर की टीम ने यूएचएस बुरुडीह की टीम को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.
बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम ने उच्च विद्यालय खरसावां को 1-0 से जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह की टीम ने आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां को 1-0 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया.
अंडर 14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय आमदा ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिदमाकुदर को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे सेमी फाइनल में अशोका इंटरनेशनल स्कूल ने आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां को 1-0 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया. मैच में रेफरी की भूमिका वीरेंद्र पाल, संतोष महतो, दिकु हेंब्रम, शंकर सरदार, नृप राज सिंहदेव एवम कस्तूर सरदार ने निभाई. आज की प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन समारोह का संचालन मोहम्मद दिलदार एवं मुकेश सारंगी ने किया. इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में पिनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंडी, ब्रज किशोर कुंवर, प्रधान सोय, दिनेश कुमार महतो, सुधाकर सोरेन, उमा कुमारी, देवाशीष, प्रियरंजन, गौरी महतो, चंद्रावती बोईपाई, गीता प्रधान, सुमति बानरा लक्ष्मी कुल्लू ने निभाई. कल इसी मैदान में तीनों ग्रुप का फाइनल मैच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा.