खरसावां : खरसावां प्रखंड मुख्यालय में ग्राम प्रधान महासभा संघ की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष दुयोधन प्रधान की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में कहा गया कि खरसावां के विभिन्न ग्रामों में चल रही जल-नल योजना में ग्राम प्रधानों को बगैर सूचना दिये ही योजना का काम कराया जा रहा है. जिससे ग्राम प्रधानों में नाराजगी है. योजना स्थल पर किसी प्रकार के योजना से संबंधित सूचना बोर्ड नही लगाया गया है. ग्राम प्रधान महासभा अंचल सभी पंचायतों में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करने की मांग की गई. मौके पर श्री प्रधान ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल में विल्किसन रूल के तहत पारंपरिक स्व-शासन व्यवस्था है. ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान को सर्वाेच्च स्थान प्राप्त है.
कहा गया कि सरकार की सभी योजनाओं एवं कार्यों को सही रूप से ग्राम में क्रियान्वित करने हेतु प्रशासन का सहयोग करने के साथ-साथ ग्राम स्तर के छोटे-बड़े समस्याओं का फैसला, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारंपरिक रीति-रिवाजो कि रक्षा, सरकारी भूमि की देखरेख, राजस्व वसूली मे सहयोग आदि तमाम कार्य करती है. ग्रामीण क्षेत्रों कि हम रीढ़ की हड्डी हैं. ग्राम प्रधानों के संबंधित कार्य सहित विविध कार्यों को सटीक एवं सही समय पर पूरा करने के लिए खरसावाँ अंचल में ग्राम प्रधान का कार्यालय-सह-सभागार भवन का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चूंकि अंचल खरसावां के राजस्व ग्राम दूर-दूर में स्थित है. जिसके वजह से अंचल के सभी सम्मानित ग्राम प्रधानों को कार्यालय कार्य, मासिक बैठक विविध कार्य आदि करने हेतु बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं. समय का सदुपयोग भी नहीं हो पाता हैं. इस बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान दुयोधन प्रधान, अनिल कुमार महांती, राणा सिंहदेव, निलकंठ नायक, दिलीप प्रधान, खालिद खान, दुखूराम महतो, गोजू नायक, प्रधानलमाटी सोय, लिगेश्वर प्रधान, लक्ष्मी नारायण प्रधान, शेलेन्द्र प्रधान, शाम्भो राउत समेत अन्य उपस्थित थे.