खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला उप विकास आयुक्त प्रवीन कुमार गागराई ने बुधवार को खरसावां प्रखंड के सिमला और हरिभंजा के टिनागोड़ा में मनरेगा के तहत संचालित आम बागवानी योजना के गड्डा भराई अभियान का शुभारंभ किया.
इस क्रम में दो से तीन दिन के अंदर गड्डा भराई का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि बागवानी व पौधारोपण से जहां किसानों को लाभ मिलेगा. वहीं, प्राकृतिक संतुलन भी बना रहेगा. उन्होंने सभी को जीवन में कम से कम दस पौधे लगाने के लिए अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने तथा जिदगी भर के लिए आय का साधन उपलब्ध कराने की अच्छी पहल है. साथ ही उन्होंने पौधे की रखवाली करने की जिम्मेदारी लाभुक को दी. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि सभी किसान बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना का लाभ ले. क्योंकि इस योजना से किसान एक एकड़ भूमि में एक साल में एक लाख रुपये की आमदनी कर सकते हैं. बेहतर देखभाल कर किसान 15 वर्षाे तक अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.
खरसावां प्रखंड में बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना के तहत 80 एकड जमीन पर बागवानी करने का लक्ष्य मिला है. जिसमें से 71 एकड जमीन पर बागवानी योजना की स्वीकृती दी गई है. बागवानी योजना के तहत आम, अमरूद, निबु, नाशपाती, शरीफा, बेर, बागवानी किया जा सकता है. बागवानी योजना के तहत सिमला में दीपक सिंहदेव और टिनागोडा में अर्जुन नामक किसान के एक-एक एकड जमीन पर बागवानी किया जा रहा है. आज बागवानी योजना के तहत सिर्फ इस दौरान गड्डा भराई किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से सहायक सांखियकी पदाधिकारी विनोद चातर, बीपीओ रानो बास्के, सहायक अभिंयता गणेश चन्द्र महतो, अनिल सिंह, कनिया अभियंता सकीला टुडू, रोजगार सेवक सुजीत कुमार प्रधान व दिवाकर महतो आदि उपस्थित थे.