सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी के समीप बन रहे नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के श्रीराम हाइट्स कंस्ट्रक्शन साइट पर कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान पेयजल आपूर्ति की पाइप फट गई. उसके बाद बीते 3 दिनों से सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति बाधित रही. पेयजल आपूर्ति को लेकर क्षेत्र में हाहाकार मचा रहा.
मामले के संज्ञान में आते ही स्थानीय विधायक सह राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर विभागीय पदाधिकारियों को त्वरित निर्देश दिए. उसके बाद विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य पदाधिकारियों के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे.bसभी के सम्मिलित प्रयास से पाइप लाइन व्यवस्थित करने का कार्य तेजी से शुरू किया गया.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने कहा कि यह काफी दुखद और एक गंभीर मामला है. जहां क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रह चुके कंस्ट्रक्शन साइट के मालिक द्वारा क्षेत्र की जनता को ही पेयजल आपूर्ति जैसे गंभीर आवश्यकता पर प्रताड़ित किया गया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र की जनता इसका माकूल जवाब देगी.
इधर कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बिना सूचना दिए ही कंस्ट्रक्शन साइट पर खुदाई का काम किया गया है. इसे देखते हुए तत्काल कंस्ट्रक्शन साइट के ऑनर को नोटिस किया गया है. नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने की स्थिति में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.