सोनुआ/ Jayant Pramanik सोनुआ में स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन एफ कम्पनी के द्वारा सोनुआ के दीनदयाल शिशु मंदिर निश्चिंतपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान पचास हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे ग्रामीणों व बच्चों में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरुक किया जा सके.


विज्ञापन
कार्यक्रम सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट विजेतो टीनी के निर्देशन पर किया गया। इस दौरान सीआरपीएफ 60 एफ कम्पनी के सहायक कमाडेंट विकास कुमार के साथ सीआरपीएफ जवान, शिक्षक व बच्चों ने दर्जनों फलदार पौधों का रोपण किया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबुलाल पान, ब्रजेश कुमार समेत काफी संख्या में बच्चे व सीआरपीएफ जवान उपस्थित थे.

विज्ञापन