चाईबासा/ जमशेदपुर एसीबी की टीम ने लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर कर्मी को दबोचा है. एसीबी ने शुक्रवार को चाईबासा ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के रोकड़ पाल भवतरण सिंह (बीटी सिंह) को 50 हज़ार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
बता दें कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा मंझारी के रोलाडीह में खेल मैदान में चेंजिंग रूम एवं शौचालय निर्माण हेतु 12 लाख 46 हजार 700 रुपये. का टेंडर निकला है. जिसके काम निराकार बिरुआ को मिला था. बता दे कि लेखापाल द्वारा कार्य योजना निर्गत करने के एवज में 8 फ़ीसदी यानी करीब ₹99 हजार घूस की मांग की गई थी. बताया गया कि ऊपर तक के अधिकारियों को पैसा पहुंचाना होता है जिसमें एक कार्यपालक अभियंता का भी जिक्र किया गया. संवेदक द्वारा घूस देने से इनकार किया गया. फिर रोकड़ पाल द्वारा ₹60 हजार की डिमांड की गई. अंत में ₹50 हजार पर समझौता तय हुआ, मगर संवेदक घूस नहीं देना चाहते थे, और इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी.
एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूरे मामले की पड़ताल कर घटना को सही पाया जिसके बाद अपना जाल बिछाया और रोकड़ पाल को ₹50 हजार घूस लेते शुक्रवार को रंगे हाथ धर दबोचा. जिसे गिरफ्तार कर एसीबी की टीम जमशेदपुर ले गई है. बता दें कि इस साल एसीबी जमशेदपुर प्रमंडल की ओर से यह छठी कार्रवाई है. गुरुवार को एसीबी की टीम ने गम्हरिया अंचल अमीन को ₹10 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा था. लगातार दो दिन दो कार्रवाई के बाद कोल्हान प्रमंडल के कर्मियों एवं पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.