गम्हरिया/ Kunal Kumar गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्यवाई करते हुए गम्हरिया अंचल अमीन राज किशोर भगत को ₹10 हजार घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. जिसके बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है.
विज्ञापन
फिलहाल एसीबी की टीम अंचल अमीन को अपने साथ जमशेदपुर ले गई है वैसे यह पता नहीं चल सका है कि एसीबी ने अमीन को इसकी शिकायत पर हिरासत में लिया है संभवत एसीबी इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी तभी इसका खुलासा हो सकेगा कि माजरा क्या है. बताया जा रहा है कि दिन के करीब 11:00 बजे सादे लिबास में एसीबी की टीम अंचल कार्यालय पहुंची और अंचल अमीन राज किशोर भगत को ₹10 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया और सीधे अपने साथ ले गई.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन