चक्रधरपुर/ बंदगांव प्रखंड अंतर्गत हिरनी जलप्रपात, कंसरा मंदिर व नकटी जलाशय का बुधवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर एवं जिला खेल पदाधिकारी सह पर्यटन पदाधिकारी संग इन तीनों स्थलों का भ्रमण कर पर्यटन संवर्धन से संबंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लेते हुए हिरनी जलप्रपात समीप स्थित जेटीडीएस द्वारा निर्मित गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार, कंसरा मंदिर परिसर में हैंड वॉश यूनिट तथा नकटी जलाशय में पर्यटन संवर्धन सहित मछली पालन आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.
इस संदर्भ में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि गेस्ट हाउस एवं जलप्रपात क्षेत्र के निरीक्षण दौरान सभी बिंदुओं को चिन्हित कर दोनों स्थानों के जीर्णोद्धार तथा बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला के पर्यटन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र को विकसित करने के निमित्त संपूर्ण डीपीआर बनाकर विभाग को उपलब्ध करवाते हुए विभागीय सहमति उपरांत कार्य को गति प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा जलप्रपात क्षेत्र में कार्यरत पर्यटक मित्र को बेहतर रूप से कार्य संपादन करवाने के तदर्थ प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने हेतु विभाग के पदाधिकारी संसूचित किया गया.
उक्त निरीक्षण के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी- बंदगांव, जिला पर्यटन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur