सरायकेला/ Pramod Singh विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सरायकेला में विश्व परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, डीपीएम निर्मल दास, डॉ चंदन कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि देश में गरीबी का कारण जनसंख्या वृद्धि हो रही है. जनसंख्या वृद्धि को लेकर पता करने की जरूरत है. आजादी के बाद काफी तेजी से जनसंख्या में वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा कि भारत एक विकासशील देश है. परंतु जनसंख्या में वृद्धि के कारण देश की जनता सामाजिक, आर्थिक एवं प्रदूषण की समस्याओं से जूझ रही है. जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए समाज में जागरूकता की जरूरत है. अपने आसपास के लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक करें. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जनसंख्या नियंत्रण में वह अपनी आस पास की महिलाओं को जागरूक कर सकते हैं.
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के द्वारा परिवार नियोजन की विधियों इसके लाभ इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई. मेघा के परिवार नियोजन से मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को घटाया जा सकता है . परिवार नियोजन में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम 11 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक चलेगा जिसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला वाजीकरण पुरुष नसबंदी किया जाना है. उन्होंने कहा कि पहले से ज्यादा लोगों में जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता आई है. परिवार कल्याण को मानवाधिकार आयोग ने भी अनुमति दे दी है. कार्यक्रम के दौरान विगत वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न डॉक्टर एवं पाराकर्मियों को पुरस्कृत किया गया.