चक्रधरपुर/ विश्व जनसंख्या दिवस पर मंगलवार को चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से चक्रधरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता जरूरी है. देश की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है. जनसंख्या नियंत्रण से लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उन्होंने छोटा परिवार सुखी परिवार के बारे में भी बताया. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा ने परिवार नियोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में नियमित रूप से महिला बंध्याकरण शिविर, पुरुष नसबंदी किए जाते हैं. जिसका लाभ लोग उठा सकते हैं. इसके साथ ही परिवार नियोजन के लिए अन्य कई तरीके भी हैं. इस मौके पर अनुमंडल अस्पताल की सीनियर एएनएम कुमारी इंदिरा के अलावे सभी नर्स, एमपीडब्ल्यू व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.