कुचाई/ प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को कृषि विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय खरीफ फसल को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विधिवत उदघाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरेलाल राम, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार एवं किसान सलाहकार समिति कुचाई के अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा द्वारा किया गया.
इस कार्यशाला में कृषि विशेषज्ञ राजकुमार यादव ने खरीफ फसल आच्छादन के लाभ से अवगत कराया. साथ ही कृषि विशेषज्ञों के तकनीकी मार्गदर्शन में किसानों को कृषि प्रक्षेत्र में विकसित नवीनतम तकनीकों, अवधारणाओं एवं पद्धतियों आदि के बारे में जानकारी दी गयी.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि अगर किसान खरीफ फसल पर ध्यान दे तो किसान अच्छी उपज कर सकते है. मकई, धान व दलहन की फसल खरीफ के अंतर्गत आता है. इन फसलों की खेती सही तरीेके से किया जाए तो किसानों को अच्छा फायदा होगा. बीएओ श्री राम ने कहा कि किसानों के हित में चलाए जा रहे योजनाओं का हर सुयोग्य लाभुकों को लाभ मिले. सभी कृषक मित्रों व जनसेवकों के बीच कृषि पद्धति के बारे में जानकारी दी गयी.
इसके अतिरिक्त कार्यशाला के दौरान सभी कृषक मित्रों व जनसेवकों को खरीफ फसल एवं पैदावार बढ़ाने हेतु वैज्ञानिक विधि के साथ- साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरेलाल राम, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार, किसान सलाहकार समिति कुचाई के अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, कृषि विशेषज्ञ राजकुमार यादव, कृषक मित्र, प्रगतिशील किसान, जनसेवक आदि उपस्थित थे.