कुचाई/ सुदुरवर्ती नक्सल पहाडी क्षेत्र सियाडीह के टोला पटयदा में सनकी पति ने घरेलू विवाद को लेकर अपनी ही पत्नी की तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना रविवार देर रात 9:00 बजे के आसपास की बतायी जा रही है.
मृतका की पहचान पटयदा गांव निवासी लखीराम मुंडा की पत्नी जलेसवारी मुंडा (19) के रूप में की गई है. घटना की जानकारी के बाद सोमवार को कुचाई थाना और दलभंगाा ओपी के पुलिस पटयदा गांव पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया. बताया जाता है कि रविवार की रात घरेलू विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच घर पर ही झड़प हो गया था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लखीराम मुंडा ने घर में रखे तेज धारदार हथियार दावली से उस पर वार कर दिया.
इस हमले में जलेसवारी मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके सिर से खून बह रहा था. वो वहीं खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी. पति के हमले से पत्नी के सिर, गर्दन, कंधा, में भी चोट लगी. हमले से खुद को बचाने के क्रम में जलेसवारी मुंडा के बाया पंजा में भी जख्मी का निशान है. ससमय पर इलाज नही होने के कारण घटना स्थल पर ही जलेसवारी मुंडा की मौत हो गई. घटना रविवार देर रात को कुचाई के सुदुरवर्ती नक्सल पहाडी क्षेत्र के दलभंगा ओपी के पटयदा में होने के कारण घटना की सूचना सोमवार सुबह मिला. सोमवार को कुचाई पुलिस दलबल के साथ पटयदा गांव पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया. वही आरोपी पति घर से फरार मिला.
मौके पर पहुंचे कुचाई थाना प्रभारी विष्णु कुमार भोक्ता ने कहा कि एक विवाहित महिला पर उसके पति ने धारधार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले से महिला की मौत हो गई है. जबकि आरोपी पति फरार है. आशंका जतायी जा रही है कि महिला के चरित्र पर संदेह के चलते हत्या को अंजाम दिया गया है. जबकि कुचाई पुलिस 24 घंटे में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा कर रही है.