चक्रधरपुर/ केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में सोमवार को भरतनाट्यम शास्त्रीय नृत्य पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला रूट्स टू रूट्स संस्था द्वारा आयोजित किया गया था. कार्यशाला में भरतनाट्यम नृत्य कलाकार सोमा मंडल ने छात्रों को भरतनाट्यम शास्त्रीय नृत्य की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला रूट टू रूट की एक पहल है. इसका मुख्य उद्देश छात्रों को देश की विभिन्न नृत्य कला व संगीत संदर्भ में जानकारी देना है. उन्होंने आगे कहा कि भारत देश में कई प्रकार की लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य है. हर प्रांत की अपनी एक क्षेत्रीय लोक गीत व नृत्य होती है. इनमें से बहुत कई नृत्य शास्त्रीय बोल व तानों पर आधारित होते हैं. भरतनाट्यम भी एक उन्हीं में से एक शास्त्रीय नृत्य कला है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रूट्स टू रूट्स संगठन सांस्कृतिक आदान- प्रदान के माध्यम से शांति को बढ़ावा देता है.
कार्यशाला में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्या मनोरंजनी तिग्गा ने कहा कि छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा अन्य गतिविधियों में भी रुचि रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गायन, वादन व नृत्य संगीत की तीन उपयोगी विधायें हैं. लोग नृत्य के माध्यम से भी अपनी भावनाओं को एक दूसरे तक पहुंचा सकते हैं. कार्यशाला में कक्षा आठ, नौ व 11 वीं के छात्राओं ने भाग लिया. कार्यशाला को ले कर छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया. कार्यशाला में शिक्षक डा. टीएन तिवारी, बिजेंद्र नारायण तिवारी एवं हस्ती मुखी भी उपस्थित थे.