चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma झामुमो की ओर से चक्रधरपुर विधानसभा स्तरीय एक बैठक रविवार को चक्रधरपुर विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव की अध्यक्षता में इंदिरा कालोनी में संपन्न हुई. बैठक में केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 2024 में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंचायत समितियों एवं बूथ समितियों के पुनर्गठन और सदस्यता अभियान को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह झारखंड आंदोलनकारी भुवनेश्वर महतो को झामुमो की सदस्यता रसीद देकर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया.
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि एक माह के अंदर सदस्यता अभियान, पंचायत और नगर कमेटी के साथ-साथ बूथ कमेटी का गठन पूर्ण करना है. इसके अलावा शहर से लेकर गांव अंतिम व्यक्ति का सरकार के चल रहे योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर उन्हें लाभ पहुंचाना है. वर्तमान में पश्चिमी सिंहभूम जिला में 2 लाख नया झामुमो पार्टी के सदस्य बनाने का लक्ष्य है. प्रति सदस्य दस रूपए शुल्क देय है. यह राशि केंद्रीय कमेटी को दी जाएगी. इसमें कुल 20 लाख रुपए और रसीद केंद्रीय कमेटी को भेजी जानी है. इसमें 25 फीसद राशि केंद्रीय कमेटी रख कर 75 फीसद राशि जिला समिति को दी जाएगी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा में सक्रिय सदस्य ही पार्टी के अधिकारी बनने का परंपरा चली आ रही हैं. पार्टी में हर तीन साल में सदस्यों का नवीकरण होने के साथ ही नए सदस्य भी बनाए जाते हैं. कार्यकर्ता घर-घर जाकर सदस्य बनाने का काम करेंगे. बैठक के दौरान विधायक समेत वरिष्ठ नेताओं ने झामुमो की नीति, कार्यशैली आदि बिंदुओं को लेकर घंटों विचार विमर्श किया गया.
इस मौके पर झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, राहुल आदित्य, संजय हासदा, मुन्ना खान, दिनेश कुमार जेना, मिथुन गागराई, पीरू हेम्ब्रोम, ताराकांत सिजुई, दोड़ाय जोंको, प्रदीप कुमार महतो, अमर सिंह बोदरा, मंटू गागराई समेत चक्रधरपुर एवं बंदगांव प्रखंड तथा पंचायत कमेटी के पदाधिकारी, चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे.