सरायकेला/ Pramod Singh चीफ लिगल एंड डिफेंस काउंसिल राधेश्याम साह रविवार को सरायकेला जेल का दौरा कर जेल में बंद कैदियों के केस की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान अधिवक्ता राधेश्याम शाह ने बंद कैदियों से मिलकर उनके केस की पैरवी के लिए कोई अधिवक्ता है या नही यह जानने का प्रयास किया.
उन्होंने कैदियों को बताया कि कैदी यदि अपने केस की पैरवी के लिए वकील नही रख पा रहे है तो चीफ लीगल एंड डिफेंस के माध्यम से केस की पैरवी के लिए निःशुल्क वकील दिया जाएगा.
इस दौरान बंदियों को विधिक जानकारी भी दी गयी. कैदियों को कानूनी जानकारी देते हुए बताया गया कि लोक अदालत में प्ली बारगेनिंग के तहत केस का निपटा किया जाएगा. प्ली बारगेनिंग के तहत कोई कैदी अपना अपराध स्वीकार कर लेता है तो उसे कम से कम सजा दिय जाता है. जागरूकता शिविर में कैदियों को उसके केस की स्थिति के बारे में बताया गया. कैदियों को उनके केस को लेकर मन मे व्याप्त आशंकाओं को दूर किया गया. कई कैदियों ने अपना केस चीफ लीगल एंड डिफेंस कॉउंसिल के माध्यम से लड़ने के लिए आवेदन दिया. मौके पर कई अन्य उपस्थित थे.