सरायकेला : सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कोलाबीरा में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने अभिभावक, स्थानीय लोगों व शिक्षकों के साथ बैठक की. डीईओ ने अभिभावकों से बच्चों को संस्कार देने का अनुरोध करते हुए कहा कि अपने बच्चों को घर में अनुशासन का पाठ पढ़ाएं, ताकि बच्चे विद्यालय में अनुशासन का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करें.
डीईओ ने कहा शिक्षा के लिए बच्चों में अनुशासन जरूरी है ताकि वे विद्यालय में आकर अनुशासित रहे और शिक्षा ग्रहण कर देश के अच्छे नागरिक बने. उन्होंने बच्चों से कहा कि विद्यालय में सब आपस में भाई बहन हैं, विद्यालय में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाएं औ दूसरे के साथ किसी तरह का भेदभाव न रखें. इससे आपस में किसी तरह के विवाद शिक्षा का बाधक नहीं बन सकता है. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों को मोबाइल देकर विद्यालय ना भेजें. जिला शिक्षा पदाधिकारा शिक्षकों को आपसी समन्वय बनाते हुए शैक्षणिक कार्य करने का निर्देशित किया.
उन्होंने अभिभावकों के साथ संपर्क में रहने तथा अभिभावक की बैठक में अधिक से अधिक अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अभिभावक एवं स्थानीय लोगों की मांग पर तथा प्रधानाध्यापक विजय कुमार साहू की सहमति पर विद्यालय में किसी अन्य योग्य शिक्षक को प्रभार देने की बात कही. उन्होंने कहा कि सोमवार और मंगलवार को दो व्यक्तियों को विद्यालय भेजेंगे जो सुबह 9:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक रहेंगे और वे योग्य शिक्षक को चिन्हित करेंगे जिन्हें विद्यालय का प्रभार दिया जा सके.
मौके पर डीईओ ने विद्यालय के आईटीसी लैब का निरीक्षण किया और लैब की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया. मौके पर परियोजना कर्मी सांत्वना जेना व सिद्धेश्वर झा, मुखिया लखेंद्र हांसदा, विद्यालय समिति के अध्यक्ष शिशिर महतो, रावद्र मंडल, सुशेन मार्डी, हाजी अब्दुल मजीद, शेख अजीम, सेक्स फिरोज तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका समेत काफी संख्या में अभिभावक एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.