गम्हरिया : गम्हरिया बाजार समिति की ओर से शुक्रवार को बाजार परिसर में एक बैठक हुई, जिसकी समिति के अध्यक्ष दिनेश गोराई ने की. इसमें निर्णय लिया गया कि बाजार के वैसे सभी स्थायी और अस्थायी दुकानदार हैं, जो अपनी दुकान से बाहर भी सामान रखकर रास्ते का अतिक्रमण कर रहे हैं वे स्वतः रास्ता खाली कर दें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगा.
इसके अलावा जो भी अस्थायी दुकानदार बाजार के भीतर अपनी जगह छोड़ कर सर्विस रोड में दुकान लगा रहे हैं, वे भी बाजार के भीतर अपने स्थान पर दुकान लगायें अन्यथा उनकी जगह को दूसरे को हस्तानांतरित कर दिया जायेगा.
बैठक में कहा गया कि बाजार में प्रवेश करने के जितने भी रास्ते हैं, उसे खाली कर दिया जायेगा, क्योंकि बाजार में अब मालवाहक वाहनों का प्रवेश होगा. समिति के निर्णय का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. बैठक में समिति के संदीप सन्नी, सुखदेव तंतुबाई, गजलु गोप, जितेंद्र कुमार, संतोष पोद्दार समेत अन्य उपसथित थे.