चाईबासा : मध्यप्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड के विरोध में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला समिति ने गुरुवार को चाईबासा पोस्ट आफिस चौक पर भाजपा नेताओं का पुतला दहन किया. इसमें शामिल झामुमो नेताओं ने कहा कि मनुवादी सोच और विचारधारा, जिसमें आदिवासियों को शूद्र को नीच तथा घृणा और प्रताड़ना का पात्र माना जाता है, दोयम दर्जे का नागरिक समझा जाता है. भाजपा उस मानसिकता और विचारधारा से अब तक बाहर नहीं निकल पाई है. मध्यप्रदेश का पेशाब कांड इसी का नतीजा है.
उन्होंने कहा कि इस घृणित घटना से भाजपा की आदिवासियों के प्रति जो सोच है वह उजागर हुई है और भाजपा का असली चेहरा सामने आया है. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा इस घृणित घटना का पुरजोर विरोध करता है. मौके पर इकबाल अहमद, राहुल आदित्य, दिनेश चन्द्र महतो, डोमा मिंज, मानाराम कुदादा, प्रदीप महतो, विश्वनाथ बाड़ा, सतीश सुंडी, हिमांशु राय, बुधन देवगम, सुमी पुरती, अर्जुन बानरा, पीरु हेम्बरोम, मो फिरोज, देवेन्द्र बारी, दोफेदार हेस्सा, मो तैहसीन समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.