चाईबासा : ओड़िशा की महिला से जोड़ा तालाब स्थित आश्रयगृह में हुए लूट कांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही लूट के सामन भी बरामद किया है.
बता दें कि विगत 4 जुलाई को ओड़िशा के बोलानी की रहने वाली सोमा मुण्डा मंगलाहाट बाजार, चाईबासा आयी हुई थी. दोपहर 12.30 बजे के आसपास जब वह शौच के लिए जोड़ा तालाब आश्रयगृह की ओर जा रही थी, तभी दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा उनको रोककर बलपूर्वक, उनका मोबाईल फोन, पर्स में रखे 1500 रुपये नगद, पिट्ठू बैग को मारपीट कर लूट लिया गया.
लूट की घटना के बाद पीड़िता द्वारा सदर थाना में लिखित सूचना दी गई. पुलिस के द्वारा अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध थाना में लूट काण्ड दर्ज किया गया. काण्ड के उद्भेदन के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा द्वारा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घण्टा के अंदर घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा वादी से लूटे गए सामानों को बरामद किया गया.