खरसावां : खूंटपानी के चुरगुई फुटबॉल मैदान में लिटिल स्टार क्लब के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हुआ. टूर्नामेंट के फाइनल मैच की शुरुआत खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
फाइनल मैच मे कुबड़ा फुटबॉल क्लब चाईबासा को पराजित कर वाईएफसी लुपुंगुटू की टीम चौंपियन बनी. फाइनल मैच के निर्धारित समय के अंतराल दोनों टीम के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सके. जिसके बाद आयोजन समिति के निर्णायक मंडली के द्वारा पेनल्टी सूट का मौका दिया, जिसमें दोनों टीम के बीच एक-एक गोल से मैच बराबरी पर छूटा.
उसके बाद मैच का फैसला टॉस के माध्यम से हुआ, जिसमें वाईएफसी लुपुंगुटू की टीम विजेता बनी. वहीं टॉस हार कर कुबड़ा फुटबॉल क्लब चाईबासा उप विजेता बना. फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम वाईएफसी लुपुंगुटू को 80 हजार, उप विजेता टीम कुबड़ा फुटबॉल क्लब चाईबासा टीम को 60 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. तृतीय स्थान पर रही टीम को 30 हजार, चौथे स्थान पर रही टीम को 20 हज़ार, पांचवां से लेकर आठवें स्थान पर रही टीम को पुरस्कार के रूप में 10-10 हजार नगद देकर सम्मानित किया गया.
इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र से 64 टीमो ने हिस्सा लिया. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि गांव के फुटबॉल प्रतिस्पर्धा से खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलता है. आने वाले दिनों में चुरगुई गांव में इससे बेहतर मैच का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें और क्षेत्र का नाम रोशन करें.
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, मजदूर नेता सिकंदर जामुदा, दुर्गाचरण पारेया, जिप यमुना तियु, डिम्बु तियु, मुखिया धर्मेंद्र बोदरा, पंसस पांडू बोदरा, रामदास जामुदा, अनिल कुमार दास, महेंद्र जामुदा, तुरी चंपिया, प्रकाश जामुदा, राहुल जामुदा, आकाश जामुदा, दुम्बी जामुदा, रमेश जामुदा, बाबूसिंह जामुदा, पोरेश जामुदा, शालू जामुदा, राघु जामुदा, कार्तिक जामुदा, राजू जामुदा, सिकंदर जामुदा, मोटू जामुदा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.