सरायकेला/ Pramod Singh मध्यप्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक के साथ अमानवीयता मामले में झामुमो के तेवर काफी तीखे हैं। हालांकि बीजेपी इस मामले में डैमेज कंट्रोल कर रही है, लेकिन झामुमो इस मामले को आदिवासी अपमान से जोड़कर काफी आक्रामक है. भाजपा नेता की शर्मनाक करतूत को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है.
इधर गैरेज चौक सरायकेला में झामुमो के जिला अध्यक्ष डॉक्टर शुभेंदु महतो के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. भाजपा नेता के शर्मनाक करतूत का विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया.
झामुमो के जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो ने कहा कि भाजपा शासन में आदिवासियों को प्रताड़ित और अपमानित करने की चरम पर है. आये दिन आदिवासी भाई-बहनों के साथ भेदभाव और अमानवीयता की खबरें देशभर से आ रही है.
भाजपा नेता ने आदिवासी भाई के साथ जो किया है, वो अक्षम्य अपराध है. इसकी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये. अगर आदिवासियों को उनका सम्मान नहीं मिला और इस तरह की घटना को लेकर सख्त कदम नहीं उठाया गया, तो झामुमो चुप नहीं बैठेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ भाजपा आदिवासियों पर प्रेम का दिखावा करती है और दूसरी तरफ आदिवासियों पर पेशाब करने जैसी शर्मनाक हरकत करती है.
बाईट
डॉ शुभेंदु महतो (जिला अध्यक्ष झामुमो)
पुतला दहन में झामुमो के अल्पसंख्यक जिला सचिव जन्नत जन्नत हुसैन, झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो, लिपू महंती, दिनेश सथुआ, झामुमो नगर अध्यक्ष बड़ा बाबू सिंह देव, झामुमो के बीटी दास, सायन मंडल, शंकर महतो, भरत प्रधान, निखिल दास, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो समेत झामुमो के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
video