सरायकेला : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश डीवाई चन्द्रचूड़ ने झारखंड उच्च न्यायालय के नये भवन के उद्घाटन के वक्त अधिवक्ताओं के लिए स्वच्छ पानी उतम कैन्टीन एवं शौचालय, खासकर महिला अधिवक्ताओं के लिए अच्छी व्यवस्था पर काफी जोर दिया था. इसी कड़ी में झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर सरायकेला जिला सिविल कोर्ट भवन में पीडीजे (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सरायकेला) विजय कुमार के निर्देश पर अधिवक्ताओं (पुरुष एवं महिला) के लिए शौचालय का पुर्ननिमार्ण कराकर सारी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.
इसी कड़ी में खासकर महिला अधिवक्ता एवं लिटिगेंट्स के लिए वाइडिंग कम सेनेटरी पैड मशीन भी लगायी गयी है. इस मशीन उद्घाटना मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीआईएम) सरायकेला मंजू कुमारी, एसीआईएम कवितांजलि टोप्पो, महिला अधिवक्ता नैना पहाड़ी, सेफाली मंडल, उषा दास, गुड्डी पूर्ति, रिंकू कुमारी सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
इस अवसर पर पीडीआई विजय कुमार, एडीजे-1 अमित शेखर, एडीजे-2 कनकेन पट्टदार, एसडीजेएम कम रजिस्ट्रार सुशील कुमार पिंगुआ, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, संयुक्त सचिव प्रशासन भीम सिंह कुदादा, वरीय अधिवक्ता सुबोध हाजरा, दिलीप कुमार साव, राम गोविन्द मिश्रा, दुर्गा चरण जोको, प्रदीप रथ, सुशील कुमार पोद्दार, समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे. विदित हो कि. वाइंडिंग कमीशन एंट्री मशीन आदित्यपुर की पंजीकृत सामाजिक संस्था जेएलएएडीओ द्वारा उपलब्ध करायी गयी है.