सोनुआ / jayant pramanik, सोनुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आये कुल 80 दिव्यांगों ने अपनी दिव्यांगता की जांच करायी. शिविर में सदर अस्पताल और अन्य अस्पताल से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच की.
मौके पर हड्डी रोग संबंधित 56 और कान-नाक से संबंधित 24 लोगों की जांच की गयी. शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश बिरुली, नेत्र रोग विशेषज्ञ सेलिन सोसन टोपनो, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार सिन्हा, ऑडियोलॉजिस्ट मनोज कुमार यादव, एमपीडब्ल्यू ब्रज मोहन लागुरी ने जांच की. शिविर सीएचसी अस्पताल सोनुआ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पराव माझी की देखरेख में संपन्न हुआ. इस दौरान बीडीओ नंदजी राम व सीओ सागरी बराल ने शिविर का जायजा लिया.
Reporter for Industrial Area Adityapur